कोरोना संक्रमण- UP सहित कई राज्यों में स्कूल बंद
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण देश में लगाातर बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लाॅकडाउन लगाया है तो किसी प्रदेश सरकार ने नाईट कर्फ्यु लगाया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्य सरकारों ने विद्यालय बंद कर दिये हैं। काफी लंबे समय में स्कूल ओपन हुए थे फिर एक बार सरकारों ने बढ़तें कोरोना मामलों को देखते हुए पहले की तरह स्कूलों को ऑनलाइन पढाई कराने के आदेश दिये हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद कर दिये। यूपी में विद्यायल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
पंजाब सरकार ने स्कूल और काॅलेजों को 31 मार्च तक के लिये क्लोज कर दिये। इसके अलावा पंजाब सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया। अब 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 4 मई से प्रारंभ होंगे।
तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश के तमाम स्कूलों को 22 मार्च से बंद किया। इसके अलावा पुडुचेरी प्रशासन ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया।
गुजरात सरकार ने राजकोट, वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर, जूनागढ़ व जामनगर में तमाम विद्यालयों को 10 अप्रैल तक बंद कर दिया हैं। 10 अप्रैल तक सभी विद्यालय विद्यार्थियों को ऑफलाइन शिक्षा ग्रहण करायेंगे। सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर अब 10 मई को को प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं।
महाराष्ट्र के पुणे, लातूर और पालघर में भी सरकार ने 31 मार्च तक विद्यालय बंद कर दिये।