कोढ़ में खाज- सिरसा के लिए चला ऑक्सीजन टैंकर हुआ लापता

कोढ़ में खाज- सिरसा के लिए चला ऑक्सीजन टैंकर हुआ लापता

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण महामारी के संकट के बीच ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर मचे हाहाकार के मध्य हरियाणा के पानीपत से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर सिरसा के लिए चला एक टैंकर रास्ते से ही गायब हो गया। जिसके संबंध में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शुक्रवार को हरियाणा पुलिस ने कहा है की जिला औषधि नियंत्रक द्वारा की गई शिकायत पर लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर के लापता होने का मामला दर्ज किया गया है। पानीपत के मतलोदा थाने के प्रभारी मंजीत सिंह ने कहा कि बुधवार को पानीपत स्थित ऑक्सीजन प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन भरवाने के बाद सिरसा के लिए एक टैंकर प्लांट से रवाना हुआ था। लेकिन वह अभी तक भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा है कि हम ऑक्सीजन टैंकर के लापता होने के मामले की जांच कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी होने की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग में भारी बढ़ोतरी हुई है। एक अन्य घटना में बुधवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया था कि अस्पतालों में भर्ती कोविड-19मरीजों के लिए ऑक्सीजन लेकर पानीपत से फरीदाबाद जा रहा एक टैंकर दिल्ली सरकार द्वारा उस समय लूट लिया गया था, जब वह दिल्ली की सीमा से होकर गुजर रहा था। डीएसपी सतीश अवस्थी ने बताया कि पानीपत से सिरसा जा रहे ऑक्सीजन के टैंकर के लापता होने का मामला संज्ञान में आया है। ड्रग इंस्पेक्टर की तरफ से इस मामले में शिकायत आई थी कि हमने लिक्विड ऑक्सीजन का एक टैंकर पानीपत प्लांट से सिरसा के लिए भेजा था जो सिरसा तक नहीं पहुंचा है। इस मामले की पुलिस द्वारा जांच पड़ताल जारी है।




Next Story
epmty
epmty
Top