'संत' ने बनाया 144 बार रक्तदान करने का रिकाॅर्ड
सहारनपुर। 144 बार रक्तदान कर रिकाॅर्ड बनाने वाले संत कमल किशोर का नाम ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज हो गया है। सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न भेंट किया गया। संत ने सभी से अपील की कि वे रक्तदान का पुनीत कार्य अवश्य करें, जिससे आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके।
सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक होटल में हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संत कमल किशोर को 144 बार रक्तदान करने पर ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कमांडेंट कर्नल मंगल सिंह ने संयुक्त रुप से संत कमल किशोर को ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शाहजहां द्वारा भेजा गया प्रमाण पत्र, मैडल, स्मृति चिह्न, रिकाॅर्ड होल्डर कार्ड देकर सम्मानित किया गया। संत कमल किशोर ने बताया की उनकी आयु 63 वर्ष है और वह 18 वर्ष की आयु से रक्तदान करते आ रहे हैं। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया अचीवर्स बुक ऑफ रिकॉर्ड में सम्मिलित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान चार लोगों की जान बचाने में सक्षम है, क्योंकि रक्त को एक प्रोसीजर के तहत चार जगह डिवाईड कर दिया जाता है। हीमोग्लीबीन अलग, प्लेटलेट्स अलग कर दी जाती है। जिसको जिस तत्व की आवश्यकता होती है, उसे वह चढ़ाया जाता है, इस तरह से एक यूनिट खून चार लोगों की जान बचा सकता है। रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे भी रक्तदान के पुनीत कार्य को अवश्य करें।
मुख्य अतिथि डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारत में हर तीसरे सेकेंड पर किसी ना किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, जबकि 30 प्रतिशत लोग ही रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि इस दान से आपात स्थिति में आप किसी की जान बचा सकते हैं।
कमांडेंट कर्नल मंगल सिंह ने बताया की नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोगों को कैंसर नहीं होता है और ना ही उनके लीवर में दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ होता है। रक्तदान करने के बाद शरीर बहुत ही जल्द नया खून बनाना शुरू कर देता है, जो कि स्वास्थ्य की लिहाज से बहुत अच्छा है।
इस अवसर पर नीना धींगरा, सुमित मलिक, कार्तिक खुराना, विजय दत्ता, अवनीत कौर, टिंकू अरोड़ा, परवीन चोपड़ा, कुणाल, अनीश मिगलानी, पूजा गहलोत, वर्षा चोपड़ा, दीपक इलाहाबादी, रणधीर पुंडीर, अंकित धवन, रमेश कौशिक, रवि कुमार, तुलसी बत्रा, वैभव शर्मा, डॉक्टर फिरोज, गुलशन नागपाल, अमित कुमार, दिलजीत कोछड़, कोमल अरोड़ा, शशि सैनी आदि उपस्थित रहे।