रोबोट की महिला एंकर के साथ खुलेआम छेड़छाड़- रिपोर्टर हुई असहज

रोबोट की महिला एंकर के साथ खुलेआम छेड़छाड़- रिपोर्टर हुई असहज

नई दिल्ली। मशीनी व्यक्ति की खूबियां बता रही महिला टीवी रिपोर्टर के साथ रोबोट ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिससे महिला बुरी तरह से असहज हो गई। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने रोबोट की सरेआम की गई इस हरकत पर गहरी आपत्ति जताई है।

दरअसल सऊदी अरब के पहले मेल ह्यूमन नाइट रोबोट एंड्राइड मोहम्मद की खूबियां बताने के लिए महिला रिपोर्टर मौके पर पहुंची थी। सोशल मीडिया पर इस बाबत वायरल हो रहे 7 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला एंकर के सामने एक रोबोट खड़ा हुआ है। इसी दौरान रोबोट का हाथ कुछ इस तरह से चलने लगता है कि वह रोबोट की खूबियां बता रही महिला एंकर के लिए असहज की स्थिति पैदा कर देता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग अपने कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि यह रोबोट का सामान्य मूवमेंट था। जबकि बहुत सारे लोगों का कहना है कि रोबोट को कंट्रोल करने वाले की वजह से यह स्थिति बनी है जिसके चलते महिला एंकर को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने कहा है कि यह एक सामान्य मूवमेंट था। संयोग से महिला एंकर उस वक्त रोबोट के बेहद करीब थी। इसलिए ऐसा लगा कि वह महिला को छू रहा है। एक अन्य यूज़र ने कहा है कि यह निश्चित तौर पर छेड़छाड़ है जिसने भी रोबोट की प्रोग्रामिंग निर्धारित की है यह उसकी गलती है।

Next Story
epmty
epmty
Top