मुजफ्फरनगर में भी चढ़ा रील का बुखार- हाईवे को सर्कस बना एक पहिए पर...
मुजफ्फरनगर। जनपद के युवाओं पर भी अब तेजी के साथ रील का बुखार चढ़ रहा है, जिसकी चपेट में आए युवाओं ने हाईवे बाईपास को सर्कस बनाते हुए अपने साथ दूसरों की जान को जोखिम में डालकर एक पहिए पर बाइक दौड़ते हुए स्टंट दिखाएं।
दरअसल सोशल मीडिया पर युवाओं द्वारा बाइक पर सवार होकर किए जा रहे खतरनाक स्टंट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्यालय से होकर गुजर रहे दिल्ली देहरादून एन एच- 58 बाईपास का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक घर और कानून से पूरी तरह बेखौफ हुए युवक बाईपास के रामपुर तिराहे के समीप बाइक पर सवार होकर पहुंचते हैं। रील के लिए अपने साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हुए यह युवक खतरनाक स्टंट दिखाने लगते हैं।
इस दौरान दो युवा सपोर्ट बाइक को हवा में एक पहिए पर चलाते हुए खतरनाक स्टंट करते हैं। दो युवकों द्वारा दिखाए जा रहे स्टंट के दौरान उनके पीछे चल रहे कार सवार युवक इन बेखौफ लड़कों के हाईवे को सर्कस बनाते हुए किए जा रहे बाइक के स्टंट को अपने कमरे में कैद करते हैं।
स्टंट के दौरान इन युवाओं को पुलिस और यातायात के नियमों का भी किसी तरह का कोई खौफ नहीं रहता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर अब लोग इन युवाओं के हौसलों को देखकर पुलिस और प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।