आग की लपटों से धधक रहा है रेडीमेट बाजार - 300 दुकानों में लगी आग

आग की लपटों से धधक रहा है रेडीमेट बाजार - 300 दुकानों में लगी आग
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े होजरी बाजार कानपुर में आज सवेरे लगी आग ने लगभग 300 को दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर है लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रेडीमेड कपड़ों का बड़ा बाजार है। बताया जाता कि आज सुबह रेडीमेड कपड़ों के बाजार में आग की लपटों ने ऐसा कहर बरपाया कि चार मार्किट इसकी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि इन चार मार्किट मसूद मार्केट, मसूद कॉम्प्लेक्स, ए आर मार्केट तथा हमराज कॉम्प्लेक्स की लगभग 300 दुकानें इस आग की चपेट में आ गई हैं।

मौके पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। आग बुझाने की कोशिश में जुटे प्रशासन ने आसपास के जिले से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां और टीम के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्रों की टीम को भी मौके पर बुला लिया है। सुबह-सुबह आग की इन लपटों की खबर से कानपुर के लोग हैरान हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top