'उन्हें इश्क हो जाये' में नजर आयेंगे रावत देव गोस्वामी

उन्हें इश्क हो जाये में नजर आयेंगे रावत देव गोस्वामी

मुंबई। अभिनेता रावत देव गोस्वामी सूफी अलबम 'उन्हें इश्क हो जाये' में नजर आयेंगे।

रावत देव गोस्वामी को सलमान खान अभिनीत फिल्म बजरंगी भाई जान से पहचान मिली। रावत देव गोस्वामी ने अपनी मेहनत और जुनून के बदौलत अपनी पहचान बना ली है। उनकी राजस्थानी फिल्म डुगडुग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही है। रावत देव गोस्वामी की हिंदी सूफी अलबम 'उन्हें इश्क हो जाए' इसी महीने रिलीज होगी। सूफी गानों से लबरेज इस अलबम के गानों की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, ओसियां समेत विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर की गयी है, जहाँ गाने में राजस्थान की कलाकृति एवं प्राकृतिक दृश्य को दिखाया गया है। गाने में दर्शकों को राजस्थानी परिवेश में सूफी की नवीन झलक देखने को मिलेगी।

मशहूर सूफी सिंगर भूतेश जीना के सुमधुर आवाज से सजे इस अलबम में रावत देव एवं मॉडल मुस्कान सिंह की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। निर्देशक नरेंद्र सिंह चौहान, संगीत हरीश मेलन एवं मयंक पंवार है।




वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top