फर्श पर लेटे मरीज के ऊपर चूहा- हाल देखकर छलक पड़े आंसू- वीडियो वायरल

फर्श पर लेटे मरीज के ऊपर चूहा- हाल देखकर छलक पड़े आंसू- वीडियो वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की वीडियो वायरल होती रहती है, जो विभागों की पोल खोल देती हैं। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने एक अस्पताल की सुविधाओं की पोल का खोल दिया है। इलाज कराने के लिये एडमिट कराये गये बुजुर्ग पिता को देखकर बेटे के आंसू आंखों से छलक पड़े क्योंकि चूहे पिता के ऊपर रेंग रहे थे।

सोशल मीडिया पर मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के फर्श पर लेटे हुए मरीज की वीडियो वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मरीज फर्श पर लेटा हुआ है और उसने अपने ऊपर सर्दी से बचने के लिये कम्बल ओढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन पूर्व एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके बेटे ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। बेटा जब अपने पिता को देखने के लिये बेटा हॉस्पिटल पहुंचा तो उसकी आंखों भर आई। इस दौरान लड़के ने कहा कि मैंने तीन दिन पूर्व अपने पिता को भर्ती कराया था। कोई बेड नहीं मिला, किसी डॉक्टर ने नहीं देखा। पिता के शरीर पर चूहे रेंग रहे रहे हैं। यह और भी ज्यादा बीमारी फैला सकते हैं। बीमारी से बचाने के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया था ना कि बीमारी को बढ़ावा देने के लिये।

उक्त मामले को लेकर मालदा मेडिकल के अधीक्षक पुरंजय साहा ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह पता लगायेंगे कि मरीज पर चूहे घूम रहे थे या नहीं। साशल मीडिया पर मरीज की हो रही वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top