दो साल में तैयार होगी राम मंदिर की पहली मंजिल : दिनेश कुमार
सहारनपुर। दुनिया भर में करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भव्य राम मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण कार्य अगले दो सालों में पूरा होने की उम्मीद है।
विश्व हिंदू परिषद के शीर्ष नेताओं में से एक एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि श्रीराम के भक्तों की अयोध्या में उनके जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण और रामलला के दर्शन करने की इच्छा डेढ़-दो साल के भीतर हो जाने वाली है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य दिनेश कुमार ने सहारनपुर में 60 बीघा जमीन पर बने शिवधाम मंदिर निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि उनकी इस भव्य निर्माण को देखने की दो वर्ष से इच्छा थी जो आज जाकर पूरी हुई।
उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य एवं ऐतिहासिक मंदिर बनने जा रहा है और दूसरी ओर सहारनपुर में भगवान शिव के विशाल मंदिर का निर्माण हो रहा हैं। भगवान शिव और राम दोनों एक-दूसरे के उपासक हैं। इसलिए दोनों का भव्य मंदिर बनना हिंदुओं के लिए गौरव और बड़प्पन की बात है। सहारनपुर में निर्माणाधीन शिवधाम का निर्माण स्वतंत्रता सेनानी मंशाराम सिंघल सर्राफ की 60 बीघा भूमि पर हो रहा हैं। दिवंगत मंशाराम सर्राफ के दो बेटों सुभाष सिंघल और महेश सिंघल ने भाजपा महानगराध्यक्ष राकेश जैन और राजकुमार राजू के साथ शिवधाम स्थल पर दिनेश का शाल ओढ़ाकर और मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन किया।