फॉर्च्यूनर पर रईसजादों का स्टंट- बनाई रील कर दी वायरल- पुलिस कर रही...

फॉर्च्यूनर पर रईसजादों का स्टंट- बनाई रील कर दी वायरल- पुलिस कर रही...

नोएडा। लगातार हो रही कार्यवाही के बावजूद रईसजादों को पुलिस कार्रवाई का जरा भी डर नहीं रहा है। फॉर्च्यूनर कार पर सवार हुए रईसजादों ने अपनी व दूसरों की जान को खतरे में डालते हुए जमकर स्टंट किया और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मुकदमा कायम कर स्टंट करने वाले रईसजादों को तलाश रही है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। स्टंटबाजी के इस वीडियो को नोएडा का होना बताया जा रहा है। तकरीबन 13 सेकेंड के इस वीडियो में सेक्टर 126 के पास एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दो फॉर्च्यूनर कार में सवार युवक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार चलाने वाले रईसजादे भी एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र होना बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से स्टंटबाजो के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है। जिस समय यह स्टंट किया गया उस दौरान सड़क पर एक और काफी गाड़ियां खड़ी हुई है। यानि जरा सी गलती होते ही दोनों गाड़ियां आपस में टकरा सकती थी। पुलिस अब वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में मुकदमा कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top