बारिश ने ढाया कहर-घरों में घुटनों तक पानी-सड़कों पर तैर रही गाड़ियां

बारिश ने ढाया कहर-घरों में घुटनों तक पानी-सड़कों पर तैर रही गाड़ियां

हैदराबाद। जमकर बरस रहे मेघाओं से चंहूओर सड़कों पर पानी ही पानी हो गया है। शुक्रवार की देर रात से हो रही बारिश भारी बारिश के चलते हुए जलभराव में 2 लोग लापता हो गए हैं। बारिश के चलते गलियां और सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। कई स्थानों पर तो गाड़ियां भी पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही है।


हैदराबाद के कई इलाकों में शुक्रवार की देर रात से हो रही बारिश से चंहूओर कोहराम मच गया है। बारिश के कारण हुए जलभराव में 2 लोग लापता हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक लापता हुए दोनों लोगों की तलाश की जा रही है। भारी बारिश के चलते वनस्थलीपुरम, मलकपेट, दिलसुखनगर, चैतन्यपुरी, सरूरनगर, बंजारा हिल्स, जुबली हिल्स, पंजागुट्टा और खैरताबाद आदि अनेक स्थानों पर गलियों व सड़कों पर लबालब पानी भर गया है। घरों और रेस्टोरेंट के भीतर पानी ने घुटनों तक अपना डेरा जमा लिया है। हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि कई स्थानों पर गाड़ियां भी पानी में तैरती नजर आ रही है। लोगों को सड़कों पर पानी भरने की वजह से आवागमन में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों के भीतर घुस जाने से लोगों को सबसे अधिक नुकसान हो गया है। कई दुकानों के भीतर पानी भर गया है, जिससे कारोबार ठप हो गया है। खराब मौसम के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट से 8 उड़ानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top