अपराधियों की इनाम राशि बढ़ाकर करें शीघ्र गिरफ्तारः नंदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने आज जनपद चित्रकूट के कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने हेतु जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लंबित विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाई जायें। उन्होंने कहा कि पुरस्कार घोषित अपराधियों पर ईनाम राशि बढ़ाएं और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लंबित विवेचनाओं को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समीक्षा बैठक में गौवंश आश्रय स्थलों में ठंड से पर्याप्त बचाव हेतु इंतजाम करने के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को कैम्प लगाकर शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड शीघ्र अतिशीघ्र बनवाने का निर्देश दिया। इस दौरान मानिकपुर विधायक आंनद शुक्ला, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मिल्लत एवं अन्य विभाग के उच्य अधिकारीगण मौजूद रहे।