एस0डी0 कालेज में पायथन और मशीन लर्निंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

एस0डी0 कालेज में पायथन और मशीन लर्निंग कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुज़फ्फरनगर। डा0 सिद्धार्थ शर्मा डायरेक्टर एडमिन ने जानकारी दी कि जानसठ रोड स्थित एस0डी0 कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी, मु0 नगर एवं सेटपा इन्फोटेक प्रा0 लेमिटेड, रूडकी, हरिद्वार द्वारा आयोजित पायथन एवं मशीन लर्निंग कार्यशाला में बी.टेक एवं पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा के पाठ्यक्रम कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग के 150 छात्र-छात्राओ ने पायथन एवं मशीन लर्निंग से जुड़ी महत्तवपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। कार्यशाला के मुख्य आयोजक अनुभव कुमार, सचिव, एस0डी0सी0ई0टी0 ने बताया कि तकनीकी महाविद्यालय सदैव इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजनो के लिए तत्पर रहता है। जिससे कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओ का सर्वोत्तम एवं सर्वागीण विकास हो सके। प्रोग्रामिंग केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओ ने प्रोग्रामिंग भाषा की विभिन्न नूतन तकनीको को सीखा, जिससे उन्हे विभिन्न साॅफ्टवेयर कम्पनियों में आसानी से जाॅब मिलेगी। साॅफ्टवेयर इंडस्ट्रीज में महामारी के बाद कई गुणा तेजी आई है, खासकर साॅफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशंस के क्षेत्र में।

कम्पनी के पायथन एमएल ट्रेनर आशुतोष वैश ने बताया कि पायथन भाषा एक सामान्य कार्यो के लिए उपयुक्त, उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग, इन्टरैक्टिव, ऑब्जेक्ट, ओरिएन्टेड, स्क्रिप्टिंग भाषा है। इस भाषा को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसमे लिखे गये कोड को आसानी से पढ़ा एवं समझा जा सके। उन्होने जावा भाषा को समझाते हुए बताया कि जावा एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा है, जिसका इस्तेमाल साॅफ्टवेयर एवं एप्लीकेशन को बनाने में किया जाता है। आसान शब्दो में कहा जाये तो जावा भाषा का इस्तेमाल मोबाइल और वेब एप्लीकेशन बनाने में किया जाता है। इसके अन्तर्गत साॅफ्टवेयर की डिजाइनिंग आदि की भी जानकारियां दी जाती है। इस कार्य को बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी के नही किया जा सकता है।

कम्पनी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सूर्याकान्त शर्मा ने बताया कि कम्प्यूटर सांइस एण्ड इन्जिनियरिंग पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं के लिए खूब विकल्प बन रहे। साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग से जुडे़ क्षेत्रों में छात्र/छात्राओं को विडियों गेम बनाने से लेकर एप्लीकेशन डवलपमेंट, टेस्टिंग, नये कम्प्यूटर नेटवर्क बनाने एवं संचालित करने जैसे विविध कार्यो की जिम्मेदारी मिल सकती है। साॅफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए गूगल, ओरेकल, इन्फोसिस, एक्सेंचर आदि जैसी बड़ी और अन्य छोटी सभी साॅफ्टवेयर कम्पनियों में जाॅब के अवसर खुलते है। साॅफ्टवेयर डवलपिंग इंडस्ट्री, ऐप डवलपिंग, बंैकिंग, फाइनेंस, आर्मी, रोबोटिक्स, साइबर इंडस्ट्री, गेम डिजाइनिंग इंडस्ट्री, रेलवे व आईटी में बडे पैमाने पर साॅफ्टवेयर इंजीनियरों की नियुक्ति होती है। तकनीकी आधारित काम होने के कारण विदेशों में भी कार्य करने के अवसर मिलते है।

Next Story
epmty
epmty
Top