निजी स्कूल का बच्चों पर टूटा कहर- फीस नहीं लाने पर धूप में बैठाया

निजी स्कूल का बच्चों पर टूटा कहर- फीस नहीं लाने पर धूप में बैठाया

सिद्धार्थ नगर। निजी क्षेत्र में खुले स्कूल ने समय पर फीस नहीं जमा करा पाने वाले बच्चों पर अपना कहर बरपाते हुए उन्हें गेट के बाहर कड़कती धूप में बैठा दिया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस मामले की जांच गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के हवाले की है।

बुधवार को स्कूल के गेट के बाहर कड़कती धूप में बैठे स्कूली बच्चों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद सिद्धार्थनगर के बरगदवा पश्चिम गांव स्थित एक निजी स्कूल का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक विद्यालय में पढ़ने वाले तकरीबन 400 बच्चों में से लगभग 90% बच्चों की फीस लंबे समय से बकाया चल रही है। स्कूल प्रबंधन की ओर से दिए जा रहे बार-बार अल्टीमैटम के बाद भी बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है, जिसके चलते स्कूल प्रबंधन की ओर से मंगलवार को उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को विद्यालय के बाहर कड़ी धूप में बैठा दिया गया और चेतावनी देते हुए इस मामले का वीडियो बनाकर बच्चों के अभिभावकों के ग्रुप में शेयर कर दिया गया।

मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य का अपनी सफाई में कहना है कि बकाया फीस को लेकर अभिभावकों को सख्ती दिखाने के लिए ऐसा किया गया था, लेकिन इसका गलत अर्थ निकालकर लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं।

उधर मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान का कहना है कि बच्चों को कड़ी धूप में बिठाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले की जांच गवर्नमेंट इंटर कॉलेज इंद्री ग्रांड के प्रिंसिपल को सौपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top