UP BJP ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी आउट

UP BJP ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी आउट

लखनऊ। भले ही भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक बताया जा रहा हो, मगर ऊपरी तौर पर सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है। कुछ घटनाएं ऐसी है जिन पर भाजपा में मोदी और योगी के बीच विवाद के लगाए जा अंदाजे सही साबित होते है। जैसे 5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सार्वजनिक रूप से बधाई ना देना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योगी आदित्यनाथ को ट्वीट के माध्यम से बधाई नहीं दी थी। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा ने फोन कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी थी। इस बार ऐसा क्या हुआ कि सार्वजनिक रूप से दी जाने वाली बधाई इस बार नहीं दी गई। ऐसा पहली बार देखा जा रहा है। क्योंकि अगर पिछले 4 साल के ट्विटर खोलकर देखे जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई सार्वजनिक रूप से ट्विटर के माध्यम से दी है।


यूपी में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में आपसी कलह अब और भी निरंतर बढ़ती जा रही है।

अक्सर आपने देखा होगा कि बीजेपी के सभी राज्यों में बीजेपी के प्रदेश ट्विटर हैंडल के कवर फोटो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो पाया जाता है। हमने अपनी पड़ताल में बिहार, महाराष्ट्र,मणिपुर, राजस्थान आदि कुछ राज्यों के ट्विटर हैंडल देखे तो हमने देखा कि वहां पर कवर फोटो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो आज भी लगी हुई है। मगर जैसे ही हम ने बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल को देखना शुरू किया वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो कवर से आउट मिली।

अब इसको बीजेपी की आंतरिक कल है ना माने तो क्या माने?

बीजेपी के राज्य के छोटे-छोटे पोस्टरों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पाई जाती हैं। मगर बीजेपी उत्तर प्रदेश की तरफ से कल एक ट्वीट किया गया था जिसमें औद्योगिक विकास को लेकर जानकारी दी गई थी। उसमें से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो गायब मिला।

उस ट्वीट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की फोटो मौजूद थी।

अचानक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से गायब होना यह दर्शाता है कि बीजेपी की आंतरिक कलह अब नया मोड़ ले चुकी है। दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने के लिए एक पुरानी कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गिर जाता है। अब अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं,ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर जगह चुनाव लड़ने वाली भाजपा 2022 में क्या रास्ता अपनाने वाली है?

भले ही सब कुछ सही बताया जा रहा हो,मगर इस तरीके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो गायब होने कुछ और ही इशारा कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top