समय से पूर्व मानसून की आमद-मिलेगा गर्मी से छुटकारा- होगी झमाझम बारिश

समय से पूर्व मानसून की आमद-मिलेगा गर्मी से छुटकारा- होगी झमाझम बारिश
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। देश में मानसून की आमद 1 जून की अपनी सामान्य शुरुआत की तारीख से 3 दिन पहले ही हो गई है। केरल में पहुंचे मानसून ने अपनी आमद दर्ज कराते हुए झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू कर दिया है। अगले दिनों में देश भर के अन्य हिस्सों में भी मानसून की आमद के चलते झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। जिससे लोगों को तनझुलसाती गर्मी से निश्चित ही छुटकारा मिलेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार की सवेरे अपनी सामान्य तारीख 1 जून से पहले ही मानसून का आगमन केरल में हो गया है। इससे पहले 14 मई को भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए अपने पूर्वानुमान में कहा गया था कि केरल में मानसून की शुरुआत 27 मई से 4 दिन आगे या पीछे होने की संभावना जताई थी। मानसून की अपेक्षित शुरुआत से 5 दिन पहले की मानसून की शुरुआत की घोषणा करने के लिए अधिकांश पैरामीटर बृहस्पतिवार को अधूरे ही पड़े रहे। लेकिन शुक्रवार को पैरामीटर में मामूली सुधार हुआ।

नवीनतम मौसम विज्ञान के संकेतों के अनुसार दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं तेज और गहरी हो गई है। आईएमडी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सेटेलाइट के मुताबिक केरल तट और उससे सटे हुए दक्षिण पूर्व अरब सागर में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इसलिए अगले दो-तीन दिनों के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल होती जा रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top