पुलिस की सताई महिला पहुंची CM के दरबार-रो रो कर सुनाई सारी दास्तान
गोरखपुर। 5 दिन के प्रवास पर आने के बाद गोरखनाथ मंदिर में लगे सीएम के दरबार में पहुंची पुलिस की सताई महिला ने रो-रोकर मुख्यमंत्री को पुलिस की दास्तान बताई। महिला की आंखों से झर-झर आंसुओं को देखकर द्रवित हुए सीएम ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है और अधिकारियों को लोगों के काम की बाबत टालमटोल करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को गोरखपुर के 5 दिन के प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में अपना जनता दरबार लगाया और आसपास के इलाकों के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों से आए लोगों की फरियाद को सुना। करीब 2 घंटे तक चले जनता दरबार में तकरीबन 200 से भी ज्यादा फरियादी सीएम के सामने अपनी पीड़ा बताने पहुंचे। सबसे ज्यादा मामले पुलिस के कामकाज और उसके खराब व्यवहार के सामने सीएम के सामने आये। किसी ने कहा कि पुलिस उनकी कोई बात नहीं सुनती है तो कोई बोला कि पुलिस विरोधियों के साथ मिलकर पीड़ितों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। यह बात सुनकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि थाना और कोतवाली में आने वाली जनता की शिकायतों का जल्दी से जल्दी समाधान होना चाहिए। टालमटोल करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जनता दरबार में पहुंची एक महिला ने सीएम के सामने रो रो कर अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि पुलिस उसकी कोई बात नहीं सुन रही है और बार-बार थाने के चक्कर कटवाते हुए कार्यवाही करने के बजाय उसे टरका रही है। मुख्यमंत्री ने तत्काल ही महिला की शिकायत के संबंध में अधिकारियों को कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया। जनता दरबार के दौरान राजस्व के मामले सामने आने पर मुख्यमंत्री ने कमिश्नर से कहा है कि तहसील और थाना दिवस में आने वाली सभी शिकायतों को गंभीरता के साथ लिया। शिकायतकर्ता को उनके मामले में की गई कार्यवाही से संतुष्ट किया जाना जरूरी है। कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एडीजी अखिल कुमार, डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी विपिन ताडा समेत अन्य सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।