PNB ने किया सतर्क- ये चेकबुक 1 अक्टूबर को हो जायेंगी बेकार- करा लें चेंज

PNB ने किया सतर्क- ये चेकबुक 1 अक्टूबर को हो जायेंगी बेकार- करा लें चेंज

नई दिल्ली। कुछ माह पूर्व ओबीसी और यूएनआई का पीएनबी के साथ विलय कर दिया गया था। पीएनबी ने कहा है कि अगर ई-ओबीसी और ई-यूएनआई की चेकबुक है और अभी तक रिप्लेस नहीं कराई है तो जल्द ही इसे रिप्लेस करा दें वरन उसको बंद कर दी जायेगी। इसके लिये टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।




पजांब नेशनल बैंक ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 1 अक्टूबर 2021 से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई की अपनी पुरानी चेक बुक बंद हो जायेगी। नई चेकबुक पंजाब नेशनल बैंक के अपडेटेड आईएफएससी कोड और एमआईसीआर के साथ आयेंगे। चेकबुक के लिये बं्राच या एटीएम और पीएनबी वन के सहारे अप्लाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। नई चेकबुक पर पीएनबी के आर्ठएफएससी एवं एमआईसीआर कोड लिखे होंगे। बैंक ने एक टोल फ्री नंबर 18001802222 भी जारी किया, जिस पर फोन कर चेकबुक के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2020 को ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक के साथ विलय किया गया था। दोनों बैंक के ग्राहक से लेकर ब्रांच तक पीएनबी के अधीन है।

Next Story
epmty
epmty
Top