उपचार व उपकार के लिए कार्य कर रहा है पतंजलिः बाबा रामदेव

उपचार व उपकार के लिए कार्य कर रहा है पतंजलिः बाबा रामदेव

सहारनपुर। बाबा रामदेव ने सहारनपुर में मेगा पतंजलि स्टोर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि पतंजलि उपकार, उपचार व आर्थिक स्वावलम्बन के लिए कार्य कर रहा है। पतंजलि का उद्देश्य देश को विदेशी कंपनियों की आर्थिक गुलामी से मुक्त कराना है। किसान आंदोलन के मुद्दे पर बाबा ने कहा कि इस मामले में बीच का रास्ता निकाला जाना चाहिए। कुछ बातें सरकार को माननी चाहिए और कुछ बातों को किसानों को स्वीकार करना चाहिए। अन्नदाता का तिरस्कार किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। साथ ही जो अच्छे कार्य सरकार किसानों के लिए करना चाहती है, वह भी होने चाहिए।

जानकारी के अनुसार योग गुरू स्वामी रामदेव ने आज कोर्ट रोड स्थित पतंजलि मेगा स्टोर का शुभारम्भ किया। इस मेगा स्टोर में पतंजलि परिधान और पतंजलि चिकित्सालय भी स्थित है। शुभारम्भ अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि सहारनपुर से उनका तीन दशक पुराना संबंध रहा है। पूर्व में हरिद्वार और सहारनपुर एक ही जिला हुआ करते थे, जिसके डाॅक्यूमेंट भी उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि पतंजलि प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा है। विदेशी कंपनियों की आर्थिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए पतंजलि लगातार अपने पथ की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक स्वावलम्बन, उपचार और उपकार के क्षेत्र में पतंजलि द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पतंजलि का बहुत बड़ा लक्ष्य है। पतंजलि देश की अर्थव्यवस्था में अपना बहुत बड़ा योगदान देना चाहता है। उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा नववर्ष के अवसर पर कई घोषणाएं की जायेगी। उन्होंने बताया कि मेगा स्टोर पर पतंजलि के सभी उत्पाद नागरिकों को मिल सकेंगे।


किसान आंदोलन के संबंध में बाबा रामदेव ने कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। इस आंदोलन को काफी दिन हो चुके हैं। यह आंदोलन अब और ज्यादा लम्बा नहीं खिंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ बातें सरकार को माननी चाहिए और कुछ बातों को किसानों को स्वीकार करना चाहिए, जिससे कि बीच का रास्ता निकल सके। कार्य ऐसा होना चाहिए, जिससे अन्नदाता का तिरस्कार न हो। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में क्रांति हो रही है। इसीलिए सरकार कृषि क्षेत्र में भी क्रांति लाना चाहती है। इसके लिए किसानों को नए अवसर उपलब्ध कराये जायें। उन्हें उन्नत तकनीकी प्रदान की जाये। उनके लिए उन्नत बीज उपलब्ध कराये जायें। इसके साथ ही उन्हें उपज का सही मूल्य मिले, इसके लिए विशेष प्रयास होने चाहिए। मेगा स्टोर के स्वामी ने बताया की आज सहारनपुरवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि शहर मे एक ही छत के नीचे पतंजलि के सभी उत्पाद मिल सकेंगे।


इस अवसर पर सहारनपुर मेयर संजीव वालिया, भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पार्षद मानसिंह जैन, पार्षद मनोज जैन समेत सहारनपुर की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं।

Next Story
epmty
epmty
Top