स्टेशन पर सो रहे यात्राओं को पानी डालकर नहलाया- छूट पड़ी कंपकंपी
लखनऊ। राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने के लिए सो रहे यात्रियों पर सफाई कर्मियों ने पानी डाल दिया। कड़ाके की ठंड में अचानक पानी पड़ने से बच्चों एवं महिलाओं की कंपकंपी ही छूट गई।
रविवार की सवेरे राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मियों द्वारा अंजाम दी गई गैर मानवीय घटना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर अपनी रात गुजारने के लिए सो रहे लोगों पर सफाई कर्मियों ने पानी डाल दिया।
कड़ाके की ठंड में अचानक से पानी पड़ने से बच्चों एवं महिलाओं की बुरी तरह से कंपकंपी छूट गई। इसके बावजूद सफाई कर्मियों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने के लिए पड़े पैसेंजर को वहां से खदेड दिया।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे डीआरएम ने कहा है कि कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई है। लेकिन पैसेंजर को भी प्लेटफार्म पर सोने से बचना चाहिए, क्योंकि पैसेंजर्स के सोने के लिए वेटिंग रूम बने हैं।