दवा से हो रहा कोरोना हवा-वैक्सीन के बाद 10000 में तीन ही संक्रमित

दवा से हो रहा कोरोना हवा-वैक्सीन के बाद 10000 में तीन ही संक्रमित

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ पांव पसारते हुए अपनी तबाही मचा रही है। पिछले 1 वर्ष से भी अधिक समय से देशभर में जारी कोरोना महामारी की चपेट में आकर बुधवार को पहली बार 2000 से अधिक लोगों की जान चली गई है। जबकि संक्रमित मिलने वालों का आंकडा तीन लाख के करीब पहुंच गया है। ऐसे हालातों के बीच सरकार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और अधिक तेज करने के प्रयासों में जी जान के साथ लगी हुई है। जिसके चलते दायरा बढाते हुए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का ऐलान सरकार की ओर से किया जा चुका है। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं उनमें से सिर्फ 5500 लोग ही कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं यानी कि 10000 लोगों में सिर्फ तीन लोगों को ही कोरोना ॅिफर से अपनी चपेट में ले पाया है।

केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के बाद लाभ का पता लगाने के लिये किये गए सर्वे के मिले आंकड़ों के मुताबिक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की पहली खुराक ले चुके 21000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों में से भी 5500 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। अभी तक देश भर में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की तकरीबन 13 करोड डोज लोगों को दी जा चुकी है। कोवैक्सीन की 1.1 करोड़ डोज में 9356436 लोग पहली डोज लगवा चुके हैं । पहली डोज के बाद पॉजिटिव होने वालों की संख्या 4208 है जोकि संक्रमण का 0.4 फीसदी ही है। वही 17 लाख 33178 लोग कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं जिनमें से सिर्फ 695 लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दूसरी डोज लगवा चुके लोगों का सिर्फ 0.4 फीसदी है।



Next Story
epmty
epmty
Top