ONLINE STUDY से छात्र-गुरु में पढ़ाई की गुणवत्ता में कमी

ONLINE STUDY से छात्र-गुरु में पढ़ाई की गुणवत्ता में कमी

देहरादून। कहते हैं बिना गुरु के ज्ञान सिद्ध नहीं होता, वर्तमान में ऑनलाइन पढ़ाई के चलन में यह कहावत सिद्ध होती दिख रही है। आमतौर पर कक्षा में गुरु और शिष्य के बीच जो सीधा संवाद होता है, इसमें एक बड़ा अंतर आ गया है। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर कई स्कूलों में शिक्षकों के मात्र नोट्स ग्रुप में डालने की बात सामने आई है। कई ऐसे भी शिक्षक हैं, जो मात्र यूट्यूब या अन्य जगह के लिंक छात्रों को शेयर कर रहे हैं।

कई दफा तकनीकी खामियों के चलते भी शिक्षक चाहने के बाद भी छात्रों से सीधा नहीं जुड़ पा रहे। जाहिर सी बात है, जब शिक्षकों की ओर से पढ़ाई में खानापूर्ति होगी और गुरु और शिष्य के बीच सीधा संवाद स्थापित नहीं होगा तो शिक्षा के गुणवत्ता तो गिरेगी ही। सरकारी स्कूलों के कुछ छात्रों और खुद शिक्षकों ने यह बात स्वीकारी कि सीधा संवाद न होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

(हिफी न्यूज)

Next Story
epmty
epmty
Top