डेढ़ सौ साल पुराना पुल गिरा-80 टायरा ट्राला भी नदी में समाया-हाईवे बंद

इटारसी। सुखतवा नदी के ऊपर बना तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराना लोहे का पुल भारी मशीनरी लेकर गुजर रहे ट्राले के साथ भरभराकर नदी के भीतर जा गिरा। हाईवे स्थित पुल के नदी के भीतर समाने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हडकंप मच गया। हादसे के बाद हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा भारी माथापच्ची की जा रही है।
रविवार की दोपहर बाद हैदराबाद से चलकर इटारसी स्थित पॉवरग्रिड जा रहा 80 टायरा ट्राला 127 टन वजन की मशीनरी को लादकर इटारसी स्थित पॉवरग्रिड जा रहा था। इटारसी-बैतूल मार्ग से होते हुए पॉवरग्रिड जा रहा ट्राला जब सुखतवा नदी के ऊपर बने तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराने लोहे के ऊपर पहुंचा तो मशीनरी के साथ ट्राले के वजन को सहन करने में असहाय हुआ लोहे का पुल कर्राहता हुआ भरभराकर नीचे आ गिरा। लोहे के पुल के साथ मशीनरी लादकर जा रहा 80 टायरा ट्राला भी नदी में जा समाया। पुल के साथ 80 टायरा ट्राले के नीचे गिरते ही मौके पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
पुल के नदी में समा जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राहत टीमों के साथ मौके पर पहुंचे, किंतु किसी तरह की जनहानि नहीं होने पर उन्होंने राहत की सांस ली। पुल के टूटने के बाद हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। एएसआई भोजराज बरवाड़ा के मुताबिक जल्द ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही है और हम वाहनों के आवागमन के लिये वैकल्पिक मार्ग बनाने के प्रयास किये जायेंगे।