सुभाष चौहान के आग्रह पर ड्रग इंस्पेक्टर की शानदार पहल-भरेंगे लाईसेंस फीस
मुजफ्फरनगर। जनपर के ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद ने मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के आग्रह पर एक शानदार पहल की है। जिसके तहत कोरोना की महामारी की चपेट में आकर मौत का निशाना बने दवा विक्रेताओं के परिवारजनों की मदद करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया में उनकी सहायता कर सरकारी फीस अपनी मासिक तनख्वाह से जमा करेंगे।
शनिवार को जनपद के ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने कहा है कि कोरोना काल में वैश्विक महामारी की चपेट में आकर जो भी दवा प्रतिष्ठान स्वामी काल का ग्रास बन गए हैं और उनके परिवार के सम्मुख उस प्रतिष्ठान को चलाने में एकदम से जो दिक्कत आ रही है उसे दूर करने में सहायता करते हुए लव कुश प्रसाद ने उन दवा प्रतिष्ठानों के लाइसेंस की सरकारी फीस को अपनी तनख्वाह में से देने के लिए सुभाष चैहान को बोला है। यह वाकई में एक बहुत शानदार पहल है जिसकी पहल मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई है ।
मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान और ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने कहा है कि जिन दवा प्रतिष्ठान के स्वामी कोरोना काल का ग्रास हो गए हैं। उनके परिवारजन मुजफ्फरनगर के जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद (9794810969) एवम केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान से उनके निजी नंबर 9837245238 पर वार्ता कर संपर्क कर सकते है। अध्यक्ष सुभाष चैहान ने मुजफ्फरनगर जनपद के दवा व्यापारियों की ओर से ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद की इस शानदार दरियादिली के लिए धन्यवाद दिया है एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।