दिल्ली में फिर से ऑड ईवन फार्मूले की आहट-रेडलाईट पर गाडी बंद की अपील

दिल्ली में फिर से ऑड ईवन फार्मूले की आहट-रेडलाईट पर गाडी बंद की अपील

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण बढ़ना शुरू होने से ऑड ईवन फार्मूला लागू होने की आहट शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह रेड लाइट पर गाड़ियों को बंद करके और सप्ताह में कम से कम एक बार गाड़ियों का उपयोग ना करते हुए राजधानी में प्रदूषण को कम करने में सरकार की मदद करें।

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले तीन-चार दिनों के भीतर दिल्ली में वायु प्रदूषण में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। मैं पिछले 1 महीने से राजधानी में हवा की गुणवत्ता के आंकड़े लगातार सोशल मीडिया पर आमजनमानस के साथ शेयर कर रहा हूं। स्थानीय स्तर पर होने वाला प्रदूषण फिलहाल मानकों के दायरे में है। लेकिन पड़ोसी राज्यों के लोगों ने पराली जलाना शुरू कर दिया है। इससे राजधानी में प्रदूषण में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब दिल्ली वासियों को भी राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी।

पिछले साल की तरह हमें इस साल भी रेड लाइन ऑन-गाड़ी ऑफ पहल शुरू करनी पड़ेगी। जैसे ही आप लोग रेड लाइट पर पहुंचे तो वहां पहुंचते ही अपनी गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विशेषज्ञों का मानना है कि रेड लाइट पर इंजन बंद करने से 13 से लेकर 20 फ़ीसदी तक प्रदूषण कम किया जा सकता है। रेड लाईट पर गाडी बंद करने से 250 करोड रुपए से ज्यादा की बचत हो सकती है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सप्ताह में एक बार बस, मेट्रो व कार पुलिंग करने की अपील की है।



Next Story
epmty
epmty
Top