अब क्लास रूम में अता हुई नमाज- वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

अब क्लास रूम में अता हुई नमाज- वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। शिक्षण संस्थानों के भीतर हिजाब एवं बुर्का पहनने को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जनपद के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा के अंदर मुस्लिम समुदाय के कई छात्रों द्वारा कथित तौर पर नमाज अदा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियो के वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी ने अधिकारियों से स्कूल का दौरा करने और घटना को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

सोशल मीडिया पर स्कूली कक्षा के भीतर कुछ छात्रों द्वारा नमाज अदा किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कदवा तालुक के अंकथाडका स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की कक्षा का होना बताया जा रहा है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल किया गया वीडियो 4 फरवरी को योजना के मुताबिक शूट किया गया था। इस वीडियो में कुछ छात्र कथित तौर पर कक्षा में घुटने टेकते और अपने सिर को जमीन से छूते हुए दिखाई दे रहे हैं। सरकारी प्राथमिक स्कूल में कक्षा के अंदर नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा भी किया था। विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि वीडियो के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने छात्रों को कक्षा के भीतर धार्मिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने के निर्देश दिए है। अब इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी श्री लोकेश ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल का दौरा करने और इस घटना को लेकर तुरंत एक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कर्नाटक के उडुपी जिले के सरकारी गर्ल्स कॉलेज में कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें हिजाब पहनकर कक्षाओं में जाने से रोक दिया गया है। अगले कुछ दिनों में कई छात्रों को हिजाब के विरोध में भगवा शॉल पहनकर सड़कों पर घूमते हुए देखा गया।




Next Story
epmty
epmty
Top