अब UP के इस शहर में शुरू हुआ अजान के वक्त हनुमान चालीसा पाठ

अब UP के इस शहर में शुरू हुआ अजान के वक्त हनुमान चालीसा पाठ

वाराणसी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से शुरू किया गया लाउडस्पीकर मामला अब धर्म की नगरी काशी तक आ पहुंचा है। श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की ओर से लगाएं गये लाउडस्पीकर के माध्यम से अजान के समय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाने लगा है। धर्म नगरी में यह लाउडस्पीकर घरों की छतों के ऊपर लगाए गए हैं।

बृहस्पतिवार को वाराणसी के साकेत नगर इलाके में श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह द्वारा अपने घर से अजान के वक्त हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि अजान के वक्त इसी तरह से अब रोजाना लाउडस्पीकर के माध्यम से हनुमान चालीसा को बजाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ऐसा करके उनका मकसद हिंदू-मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ना नहीं बल्कि और उसे अधिक सुदृढ़ करना है।

वाराणसी में हनुमान चालीसा पाठ की अपने घर से शुरुआत करने वाले श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया है कि काशी में काफी समय पहले से ही तड़के सुबह से मंदिरों में वैदिक पाठ शुरू हो जाता था और पूजा पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ हुआ करता था। लेकिन एक पक्ष के दबाव के चलते यह सारे रीति रिवाज बंद कर दिए गए।

सुधीर सिंह की ओर से इसके पीछे अदालत के उस आदेश का भी हवाला दिया गया है जिसमें ध्वनि प्रदूषण को कारण बताया गया था और जिसके चलते उन्होंने मंदिरों से लाउडस्पीकर को हटा दिया था। लेकिन मस्जिदों पर पहले की तरह लाउडस्पीकर लगे रहे और सवेरे से ही उन पर अजान की आवाज आने लगती है।

Next Story
epmty
epmty
Top