लो जी ट्रूकॉलर की नहीं जरूरत- कॉल करने वाले का नाम आयेगा स्क्रीन पर

लो जी ट्रूकॉलर की नहीं जरूरत- कॉल करने वाले का नाम आयेगा स्क्रीन पर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अब किसी भी उपभोक्ता के पास अनजाने नंबर से फोन कॉल नहीं आएगी। फोन करने वाले का नाम अब संबंधित के मोबाइल के स्क्रीन पर खुद-ब-खुद प्रदर्शित होगा। जिससे उपभोक्ता साइबर ठगों से बच सकेंगे।

शनिवार को केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग मंत्रालय की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अब मोबाइल फोन रखने वाले लोगों को ट्रूकॉलर की जरूरत नहीं रही है। क्योंकि उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर अब जो भी कॉल आएगी उसके मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम और नंबर अपने आप प्रदर्शित हो जाएगा।

मोबाइल उपभोक्ता की फोन बुक सूची में भले ही फोन करने वाले व्यक्ति का नाम सेव यानी सुरक्षित नहीं है, इसके बावजूद भी बगैर ट्रूकॉलर के फोन कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम संबंधित मोबाइल उपभोक्ता के स्क्रीन के ऊपर प्रदर्शित होगा। सिम कार्ड खरीदते समय जिस व्यक्ति ने अपना नाम फार्म में दर्ज कराया है वही नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा। केंद्र सरकार की ओर से दूरसंचार क्षेत्र की सरकारी एवं निजी कंपनियों को जल्द से जल्द इस पर काम शुरू करने का अल्टीमेटम भी जारी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top