नाइट कर्फ्यू की अवधि में कमी, सोमवार से खुलेंगे सभी दफ्तर
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर की खत्म होती रफ्तार को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लागू की गई पाबंदियों में लगातार कमी की जा रही है। अब सरकार की ओर से सोमवार से सभी स्कूल कॉलेजों को खोलने के निर्देश देने के अलावा सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का आदेश दिया है। इसके अलावा सरकार की ओर से रात में लगाए जाने वाले कर्फ्यू के समय में भी अच्छी खासी कमी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की कम होती रफ्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लगाये गये कोरोना नाइट कर्फ्यू का समय घटाने की जानकारी देते हुए कहा है कि अब कोरोना वायरस कर्फ्यू का समय रात 11.00 बजे से लेकर सवेरे 6.00 बजे तक रहेगा। पहले कोरोना कर्फ्यू का समय 10.00 बजे से लेकर सवेरे 7.00 बजे तक था। उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का असर कम होते हुए देखकर शासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले शनिवार को कोरोना संक्रमण के घटते हुए मामलों को देखकर सरकार की ओर से सोमवार से उत्तर प्रदेश में पूरी क्षमता के साथ सभी दफ्तरों को खोलने का निर्देश जारी किया गया था। इतना ही नहीं कोरोना के मामलों में आई कमी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने स्कूल कालेजों के साथ ही सभी जिम एवं रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर लगाए गए प्रतिबंधों में भी छूट देने का निर्णय किया है। इसके साथ ही सरकारी व निजी कार्यालयों में भी पहले की तरह पूरी उपस्थिति के साथ कामकाज होगा।