आतंकी साजिश रचने के मामले में N I A ने दो लोगों को और किया गिरफ्तार

आतंकी साजिश रचने के मामले में N I A ने दो लोगों को और किया गिरफ्तार

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश रचने के मामले में जारी जांच में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कथित तौर पर आतंकवादियों का करीबी सहयोगी माना जा रहा है। इस मामले में अब तक पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 25 हो गई है।

एनआईए ने अपने एक बयान में कहा है, गिरफ्तार किए गए इन दो लोगों की पहचान श्रीनगर के इश्फाक अहमद वानी और उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रहने वाले उमर भट के रूप में हुई है। जांच एजेंसी ने पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है।

बयान में कहा गया है, दोनों पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल बद्र और उनके सहयोगियों रेसिस्टेंस फ्रंट और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज के इशारे पर जम्मू-कश्मीर सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनआईए ने अपने बयान में कहा है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विभिन्न आतंकवादी संगठनों के साथ जुड़े हैं और उन्हें तमाम साजो-सामान मुहैया कराते हैं।


वार्ता


Next Story
epmty
epmty
Top