लंदन के लिए नियमित उड़ान करेगी शुरू

लंदन के लिए नियमित उड़ान करेगी शुरू
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट 4 दिसंबर से लंदन के लिए नियमित उड़ान शुरू करेगी।

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस घोषणा के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के समय भारतीय विमानन क्षेत्र ने जिस प्रकार के प्रयास किये हैं उसने दुनिया का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने स्पाइसजेट को नयी उड़ानों के लिए बधाई दी।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया कि एयरलाइन ने लंबी दूरी की नियमित उड़ान के लिए लंदन को अपने पहले गंतव्य के रूप में चुना है। दिल्ली और मुंबई से दन के लिए उड़ान शुरू की जायेगी। पहली उड़ान 04 दिसंबर को होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय जब विदेश जाने की सोचता है तो सबसे पहले उसके मन में लंदन जाने का ख्याल आता है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top