जाने कब तक कर सकते है छात्रवृत्ति के लिये आवेदन

जाने कब तक कर सकते है छात्रवृत्ति के लिये आवेदन
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। जिला विद्यालय निरीक्षक, सरदार सिंह ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्र संख्याध्मा0शि0प0ध् सांख्यिकीध्13-60 दिनांक 01.09.2020 के क्रम में सर्वसाधारण को सूचनार्थ एतद्वारा पुनः विज्ञाप्ति किया जाता है कि ''शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार'' नई दिल्ली द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद् की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2020 में विज्ञान वर्ग में 334ध्500 अंक प्राप्त, वाणिज्य वर्ग में 313ध्500 अंक प्राप्त तथा मानविकी में 304ध्500 अंक प्राप्त ऐसे मेधावी छात्रध्छात्राएं जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होगे, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गयी है।

शिक्षा मंत्रालय के दिये गये निर्देशानुसार यू0पी0 बोर्ड के (11460) छात्र एवं छात्राओं को विज्ञान वर्ग (ग्रुप-बी), वाणिज्य वर्ग (ग्रुप-सी) एवं मानविकी वर्ग (ग्रुप-ए) को क्रमशः 3ः2ः1 के अुनपात से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। ऐसे छात्र एवं छात्राऐं ही आवेदन कर सकते है, जिनकी पारिवारिक आय आठ लाख वार्षिक से अधिक न हो। पात्र छात्र एवं छात्राओं का विवरण ''शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट ेबीवसंतेीपचे.हवअ.पद पर उपलब्ध है प्रदर्शित हो रहा है''। उक्त वेबसाइट पर सभी छात्र व छात्राऐं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। दिनांक 16 अगस्त, 2020 से आॅनलाइन आवेदन प्रारम्भ है, आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है। पात्र छात्र एवं छात्राऐं आॅनलाइन आवेदन अवश्य करें।

पूर्व वर्ष 2016, 2017, 2018 तथा 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राऐं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण हेतु उक्त वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरें। छात्र एवं छात्राओं के आॅनलाईन आवेदन पत्र ही मान्य होगें। आॅफलाईन आवेदन पत्र मान्य नहीं होगें।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top