देश में कोरोना के नये मामले 41 हजार से अधिक

देश में कोरोना के नये मामले 41 हजार से अधिक

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस बीच सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

देश में बुधवार को 44 लाख 19 हजार 627 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 52 करोड़ 36 लाख 71 हजार 019 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,195 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 77 हजार 706 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 69 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 60 हजार 050 हो गयी है। सक्रिय मामले 1636 घटकर तीन लाख 87 हजार 987 रह गये हैं। इसी अवधि में 490 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 29 हजार 669 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1547 घटकर 68018 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6944 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6166620 हो गयी है, जबकि 163 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134364 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3973 बढ़कर 176478 हो गये हैं तथा 19411 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3415595 हो गयी है जबकि 116 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18120 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 175 बढ़कर 22877 हो गए हैं। वहीं 33 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36881 हो गया है। राज्य में अब तक 2863117 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 19 बढ़कर 20382 हो गयी है तथा 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34395 हो गयी है। वहीं 2526317 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 18417 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1955052 हो गयी है जबकि 13582 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 52 घटकर 10163 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18258 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1507278 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 8137 रह गये हैं, जबकि अब तक 3833 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 638865 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 66 घटकर 1557 रह गये हैं। वहीं 988337 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13545 है।

पंजाब में सक्रिय मामले 57 बढ़कर 517 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 582836 हो गयी है जबकि 16325 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 12 घटकर 194 रह गये हैं तथा अब तक 814830 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10077 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top