ना बैंडबाजा और ना ही DJ का धूम धड़ाका-फिर भी ऐसे जमकर नाचे बाराती

नई दिल्ली। विवाह शादियों में बैंडबाजे का धूम धड़ाका और डीजे की कानफोडू आवाज जब तक नहीं हो उस समय तक बारातियों को बारात में नाचने का मजा नहीं आता। मगर अनोखी साइलेंट बारात में लोगों ने डीजे का धूम धड़ाका भी कानों में सुना और बैंड बाजे की धुन भी। उनके कानों तक सुनाई पड़ी आम जनमानस को नहीं सुनाई देने वाली इस आवाज के बीच बाराती जमकर नाचे और अपने नृत्य के खूब लटके झटके दिखाएं। बिना डीजे और बैंडबाजे के बारातियों को अपनी ही मस्ती में नाचता देखकर लोगों की चक्करघिन्नी बन गई।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर साइलेंट शादी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक की धूम धड़ाके के साथ बारात चढ़ रही है, लेकिन बारात का यह धूमधड़ाका इलाके के लोगों को सुनाई नहीं दे रहा है।
लेकिन बारातियों के कानों के भीतर गूंज रही गानों की आवाज पर बाराती जमकर अपने डांस के लटके झटके दिखाई दिखा रहे हैं।
इस अनोखी शादी में ना तो कोई बैंडबाजा था और ना डीजे की कानफोडू आवाज का शोर शराबा। लेकिन फिर भी बाराती अपनी ही मस्ती में डूबकर यार की शादी में डांस कर रहे थे।
दरअसल लड़के पक्ष की ओर से सभी बारातियों को अपने कानों पर लगाने के लिए हेडफोन दिए गए थे, जिन्हें मोबाइल से कनेक्ट किया गया था।
बारातियों ने अपने-अपने हिसाब से गाना बजाया और हेडफोन में सुनाई दे रहे गाने की आवाज और धुन पर अपने डांस के लटके झटके दिखाएं।
इस अनोखी साइलेंट बारात में ना कोई ध्वनि प्रदूषण था और ना ही आतिशबाजी का वायु प्रदूषण। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनोखी साइलेंट बारात का यह वीडियो कहां का है? इस बाबत अभी पूरी तरह से कुछ भी साफ नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि जिस इलाके से यह अनोखी साइलेंट बारात गुजरने वाली थी, वहां पर एक कैंसर हॉस्पिटल था। बारात में बजने वाले बैंड बाजे और डीजे की कानफोडू आवाज से कैंसर के मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसका समाधान निकालते हुए लड़के पक्ष ने बारातियों के लिए हेडफोन का बंदोबस्त किया था।
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यूजर्स अपने कमेंट करते हुए अनोखी अनोखी सलाह देते अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।