कुदरत का करिश्मा- लंबी पूंछ के साथ बच्चे ने लिया जन्म

कुदरत का करिश्मा- लंबी पूंछ के साथ बच्चे ने लिया जन्म

नई दिल्ली। प्रतिदिन नये-नये मामले सामने आते रहते है। एक ब्राजील में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चिकिसाल्य में जब एक बच्चे ने जन्म लिया तो डॉक्टर देखकर हैरान रह गये क्योंकि बच्चे के पूंछ थी। लेकिन बाद में डॉक्टरों ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है।

ब्राजील के अल्बर्ट चिकित्सालय में एक बच्चे का जब जन्म हुआ तो उस बच्चे के पूंछ निकली हुई थी। यह कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गये। इस बात को लेकर बच्चे के परिजन भी काफी परेशान नजर आ रहे थे। इस दौरान किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाये। डॉक्टरों ने बच्चे की पूछ की लंबाई करीब चार इंच बताई और साथ ही यह भी बताया कि पूंछ का अंतिम हिस्सा गेदनुमा गोल था। अल्ट्रासाउंड स्कैन के पश्चात डॉक्टारों ने कहा कि पूंछ में कॉटिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं है और पूंछ उसके तंत्रिका से जुड़ी हुई नहीं है। डॉक्टरों ने परिजनों परामर्श दिया कि बच्चे की पूंछ को ऑपरेशन के माध्यम से हटाया जा सकता है। परिजनों की हां के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे की इस पूंछ को सफलतापूर्वक निकाल लिया।



Next Story
epmty
epmty
Top