राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता संचारी विजय नहीं रहे

बेंगलुरु। सड़क दुर्घटना में घायल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सोमवार को निधन हो गया।
संचारी विजय को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया जिसके बाद उनके परिवार ने उनके अंग दान करने का फैसला किया। उनके भाई सिद्देश ने कहा कि संचारी के मस्तिष्क की शिराओं ने काम करना बंद कर दिया था इसलिए हमने उनके अंग दान करने का फैसला किया।
सिद्देश ने कहा, "संचारी विजय हमेशा समाज की सेवा करने में विश्वास रखते थे और हम इसलिए उनके अंगदान कर रहे हैं।''
कन्नड़ अभिनेता सुदीप ने इस खबर को ट्वीट करते हुए कहा, "यह स्वीकारते हुए बहुत दुख हो रहा है कि संचारी विजय ने अंतिम सांस ली। इस लॉकडाउन से ठीक पहले मैं उनसे दो बार मिला, वह सभी अपनी अगली फिल्म को रिलीज होने के लिए बहुत उत्साहित थे। बहुत दुखद। शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।"
वार्ता