राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मातृशक्ति को किया सम्मानित

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मातृशक्ति को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये गये कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित करते हुए आमजनमानस से महिलाओं का सम्मान कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने का आह्वान किया गया।

शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के बुढाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आयोजित किये गये कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सौंदर्यकरण, चित्रकारी व हर्बल गार्डन में सहयोग करने वाली बुढ़ाना की प्रतिभाशाली बालिकाओं


कु. परी अग्रवाल, कु.पल्लवी त्यागी, कु.अंशिका गोयल, कु. अजमा खान, कु. शिरीन खान, कु.जूबी मिर्जा, मानसी पांडे व श्रीशी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढाना में कार्यरत लता स्टाफ नर्स, शीला एएनएम, रीना संगिनी, अमरेश संगिनी, व सरवरी आशा को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डायरी, पेन देकर व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विक्रांत तेवतिया प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. गरिमा चैधरी, डॉ. राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता , राजेंद्र सिंह आई ओ, अरविंदर सिंह बीसीपीएम एवं डॉक्टर शीबा, डॉक्टर श्वेता व स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार एवम डॉ गरिमा चैधरी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर सभी से अपील की की गई कि बेटियों को बिना किसी भेदभाव के बेटों के समान शिक्षा, पोषण, सम्मान व बराबरी का दर्जा दे।



Next Story
epmty
epmty
Top