कोरोना संक्रमण के 33 हजार से अधिक नये मामले
नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 33 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और इस बीमारी से 308 मरीजों की मौत हो गयी वहीं 32 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं।
देश में शुक्रवार को 65 लाख 27 हजार 175 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 05 लाख 89 हजार 688 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 33,376 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 08 हजार 330 हो गया है। इस दौरान 32,198 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गयी है। सक्रिय मामले 870 बढ़कर तीन लाख 91 हजार 516 हो गयी है। इसी अवधि में 308 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,317 हो गया है।
देश में सक्रिय मामले 1.18 और 97.49 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं। पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 1298 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 2,38,201 हो गयी है। वहीं 23,525 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 40,74,200 हो गयी है, जबकि 177 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,303 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 51320 रह गये हैं जबकि 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,061 हो गयी है। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों के आंकड़े अभी अद्यतन नहीं किये गये हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 399 रह गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,672 हो गयी है। यहां अब तक 25,083 कोरोना मरीजों की जानें जा चुकी है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 36 बढ़कर 17055 हो गये हैं। राज्य में 10 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37472 हो गया है। राज्य में अब तक 29,05,604 मरीज ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 83 बढ़कर 16,304 हो गयी है तथा 25 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,119 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,79,169 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 495 बढ़कर 15,119 हो गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,98,561 हो गयी है जबकि इस महामारी से छह और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13,970 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 8219 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,553 हो गयी है और अब तक 15,28,633 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 5351 रह गये हैं जबकि अब तक 3892 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,51,763 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 391 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,90,871 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 13,558 है।
पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 323 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,194 हो गयी है जबकि 16,453 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले आठ बढ़कर 158 हो गयी है तथा अब तक 8,15,344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 12,347 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 57,171 हो गयी है जबकि दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 233 हो गया है।
बिहार में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 72 हो गये हैं तथा अब तक 7,16,074 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 9658 है।
वार्ता