विधायक का कांग्रेस को झटका- मौका देख किया पाला बदल- निष्ठा भी..
गांधीनगर। लोकसभा चुनाव को सामने देखकर अब विधायकों की निष्ठा भी जवाब देने लगी है। दूसरे दल से टिकट पाने की चाहत में कांग्रेस को लोकसभा इलेक्शन से पहले झटका देते हुए पार्टी विधायक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र देने वाले नेता के अब भगवाधारी होने के आसार लगाए जा रहे हैं।
मंगलवार को गुजरात के खंभात विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने हाथ का साथ छोड़ते हुए कांग्रेस से त्यागपत्र देने का ऐलान किया है। कांग्रेस को टाटा बाय-बाय कहने वाले नेता के अब भगवाधारी होते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के आसार लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले चिराग पटेल ने विधानसभा स्पीकर शंकर चौधरी को अपना रिजाइन सौंप दिया है।
मंगलवार को ऐसा दूसरा मौका है जब विपक्षी पार्टियों के दो विधायकों ने अपने-अपने दल को टाटा बाय-बाय कहते हुए इस्तीफा दिया है। कांग्रेस विधायक चिराग पटेल से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भायानी ने भी झाड़ू से नाता तोड़ते हुए आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। दोनों ही विधायकों की लोकसभा सीट जिला आणंद है।