अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन का सलीम कुरैशी के फ़ार्म हाउस पर इस्तक़बाल

अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन का सलीम कुरैशी के फ़ार्म हाउस पर इस्तक़बाल

मेरठ । यूपी अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन का मेरठ के ऐरा गार्डन में सलीम अहमद कुरैशी के फार्म हाउस पर आरडब्ल्यूए के तत्वावधान में स्वागत किया गया। वहां चैयरमेन ने अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगो को आयोग के माध्यम से न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

गौरतलब है की उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया है जिसमे अशफ़ाक़ सैफी को चैयरमेन बनाया गया है । चैयरमेन बनने के बाद अशफ़ाक़ सैफी का मेरठ के एरा गार्डन में स्वागत किया गया। समारोह हाजी सलीम कुरेशी के फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन अशफ़ाक़ सैफी ने अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय को न्याय दिलाने के बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण की लिए चलाई जा रही योजनाओं को भी विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में ऑल इंडिया जमीयतुल क़ुरैश एक्शन कमेटी के नॉर्थ इंडिया के कन्वीनर हाजी सलीम कुरैशी ने अल्पसंख्यक समाज के साथ-साथ कुरैशी समाज की समस्याओं से भी चेयरमैन को अवगत कराया। हाजी सलीम कुरैशी ने बताया की कुरैशी समाज वर्तमान समय में आधुनिकता के साथ अपना पुश्तैनी कारोबार करना चाहता है लेकिन कई मौके पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन से अनुरोध किया कि कुरैशी समाज के सामने आ रही दिक्कतों को वह उत्तर प्रदेश सरकार के सामने रखकर उनकी समस्याओं का समाधान कराएं ताकि कुरैशी समाज अपने व्यवसाय को सरकारी नियम कानून के तहत आधुनिकता से कर सके। जिस पर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी ने हाजी सलीम कुरैशी से कहा कि आप अपने संगठन के लेटर पैड पर अपनी समस्याओं को विस्तृत रूप से लिखकर आयोग को दें जिस पर अल्पसंख्यक आयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कुरैशी समाज के सामने आ रही दिक्कतों को दूर करने का आग्रह करेगा। स्वागत करने वालों में अमीर आलम सैफी , सलीम अहमद कुरैशी, हाजी दिलशाद,अखलाक कुरैशी,शाहिद एडवोकेट,आमिर अब्बासी, शोएब खान, हाफिज हुसैन, हाजी हारून सैफी, हाशिम राणा,अकरम सैफी, वगैरा बड़ी संख्या में कालोनी निवासियों ने भाग लिया।







Next Story
epmty
epmty
Top