होली पर मंत्री कपिल का डांस करते वीडियो वायरल- प्रशंसक बोले कोई तोड़ नही

मुजफ्फरनगर। सियासत में कदम रखना आसान बात है लेकिन राजनीति को समाजसेवा के ढंग से करना बड़ी बात हैं। पब्लिक ऐसा नेता को पसंद करती है जो सुख-दुःख में उनके साथ खड़ा रहे। ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री हैं, नाम है कपिलदेव अग्रवाल। कपिलदेव अग्रवाल शहर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधयक हैं और दूसरी बार योगी सरकार में मंत्री हैं लेकिन उनका जनता से लगातार जुड़ाव उमके कद को और भी ऊंचा करता जा रहा है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल सुख हो या दुःख की घड़ी वह पब्लिक के साथ खड़े नजर आते हैं।
कपिलदेव अग्रवाल योगी सरकार के ऐसे मंत्री है, जो हर त्यौहार को अपनी विधानसभा क्षेत्र की पब्लिक के साथ ही मनाना पसंद करते हैं और अपने समर्थकों के त्यौहार पर कार्यक्रम में चार चांद लगा देते हैं। दीवाली या होली या फिर हो कोई भी त्यौहार, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल सड़कों पर अपने लोगों के बीच मनाते नजर आते हैं। ऐसे ही पिछले दो दिनों से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए होली मिलन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया लेकिन कुछ कार्यक्रमों की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिनमें मंत्री कपिलदेव अग्रवाल गानों में झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
यह मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के लिये या उनके समर्थकों के लिये नई बात नहीं है कि जब मंत्री कपिलदेव अग्रवाल अपने समर्थकों के बीच खुशियों में ऐसे नजर आते हैं, जैसे कि कोई उनके परिवार का ही सदस्य हो। रामपुर मोहल्ला व एक अन्य होली मिलन कार्यक्रम की वीडियो खुद मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर साझा की तो वहीं एक फेडरेशन द्वारा आयोजित होली मिलन प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही इन वीडियो में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल खुशहाल अंदाज में भक्ति में डूबकर अपने समर्थकों के साथ होली से सम्बंधित गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियो को देखकर यूजर्स व उनके समर्थक उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। खोजी न्यूज आपको मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा होली मिलन के कुछ कार्यक्रमों में किये गये डांस की वीडियो से रूबरू कराता हैं। मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पर पेश है खोजी न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए होली मिलन समारोह में यूपी सरकार मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पब्लिक के साथ होली मनाई और होली से सम्बंधित गानों की धुन पर थिरकते हुए नजर आये हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गुरूवार रात को शहर के रामपुर इलाके में आयोजित होली मिलन समारोह में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पहुंचे। इस दौरान वहां एक-दूसरे को होली की बधाई दी और फिर गाने की धुन पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ थिरकना शुरू कर दिया। इस वीडियो को खुद मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर शेयर किया है। इस वीडियो में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पीले रंग का कुर्ता पहने हुए हैं और अमिताभ बच्चन की मूवी का गाना होली खेले रघुवीरा अवध में सहित अन्य गानों पर जोश के साथ थिरक रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में कई यूजर्स ने लिखा कि मंत्री जी का कोई तोड़ नहीं है।
ऐसे ही फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर एंड इंडस्ट्री द्वारा मेरठ रोड पर स्थित मिडलाइन होटल में होली मिलन कार्यक्रम व फेडरेशन के दो साल के कार्यकाल पर खोजी न्यूज द्वारा बनाई गई मैग्जीन के विमोचन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को बुलाया गया। जब होली मिलन कार्यक्रम शुरू हुआ तो मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम में डांस करते हुए चार-चांद लगाये और फूलों की होली के साथ-साथ मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने लठमार होली भी खेली। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने उद्यमियों के साथ काफी देर अलग-अलग गानों पर थिरके, जिसने भी वहां पर यह नजारा देखा, वह मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की तारीफ करते हुए नहीं रूका।
इनके अलावा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एक वीडियो और साझा किया हुआ है, जो किसी एक होली मिलन कार्यक्रम के दौरान हैं, जिसमें मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा और गले में पीले रंग का पटका डाला हुआ है। इस दौरान जब मंत्री कपिलदेव अग्रवाल उनके साथ जमकर खुशहाल अंदाज में डांस करने लगे तो वहां पर मौजूदा लोग भी उनके साथ थिरकते हुए नजर आये और वहां पर अन्य लोग व महिलाओं ने तालियां के साथ उनकी प्रशंसा की।