एम.जी. पब्लिक स्कूल में आठ दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। दिनांक 23 मई, 2024 को एम.जी. पब्लिक स्कूल में अवकाश घोषित होने के साथ ही प्राइर्मरी विंग में आठ दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने किया और बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने तथा समर कैंप के इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहानियों के सहारे बच्चों को अनुशासित जीवन अपनाने की सीख भी दी।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया। इसी के साथ विद्यालय की प्राइमरी विंग में आठ दिवसीय समर कैंप का भी विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने समर कैंप का उद्घाटन किया। यहां विंग इंचार्ज श्रीमति कविता रावल ने अन्य शिक्षिकाओं के साथ प्रधानाचार्या का स्वागत किया। समर कैंप के आयोजन को लेकर प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों के समय का बच्चों को सदुपयोग करना चाहिए और इसके लिए समर कैंप एक बेहतर माध्यम हैं। यहां पर बच्चों को अनेक विधाओं का प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और उनके शैक्षिक तथा मानसिक विकास के लिए भी काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस समर कैंप में नर्सरी से कक्षा-8 तक के बच्चों को प्रतिभाग कराया जा रहा है। पूरे सप्ताह यहां पर बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, गीत और नृत्य, नॉन फायर कूकिंग, कैलीग्राफी, टेबिल टेनिस और स्केटिंग आदि का प्रशिक्षण देने के साथ ही फन गेम्स, मेहंदी कला, कहानी और कविता के माध्यम से भी भरपूर मनोरंजन के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। बच्चों को एक दिन आउटडोर टूर कराकर प्रकृति और दूसरे चीजों की जानकारी देेने का भी प्लान किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में सहायक साबित होते हैं। नॉन फायर कुकिंग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का काम करती है। खेल ही खेल बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं। प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बच्चों को दादा-दादी और नाना-नानी की कहानियों के सहारे संस्कार और अनुशासन का मार्ग अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। आज पहले दिन बच्चों को फन गेम्स और अन्य गतिविधियां कराई गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए भरपूर आनंद उठाया। समर कैंप प्रातः 8 से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। समर कैंप का समापन 31 मई को किया जायेगा।