मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई कुरैशी समाज की सामाजिक मुद्दों पर मीटिंग

मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई कुरैशी समाज की सामाजिक मुद्दों पर मीटिंग

मुजफ्फरनगर। कुरैश अल निकाह मिन सुन्नत्ति की एक अहम बैठक आज मुजफ्फरनगर में रईस अहमद के आवास पर आयोजित की गई ।

गौरतलब है कि नई दिल्ली के सनोबर अली एडवोकेट, सलीम अहमद व देवबंद के इसरार कुरैशी अपने समाज में बिना दहेज के शादी की मुहिम को लेकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत क़ुरैश कॉन्फ्रेंस के नाम से एक संगठन भी बनाया हुआ है। इस संगठन के लोग जिला दर जिला जाकर अपने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर में खालापार रईस अहमद के आवास पर कुरैशी समाज के लोगों की एक मीटिंग हुई जिसमें समाज में फैली कुरीतियों से मुतालिक विचार रखे गए। मीटिंग में दहेज जैसी सामाजिक बुराई, बड़ी-बड़ी शादियों को खत्म कर सुन्नत तरीके से बेटियों की शादी करने, जायदाद में उनका हिस्सा देने, अपने बच्चों को अच्छी तालीम देने के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन में मधुर व्यवहार पर भी गंभीरता से चर्चा हुई।

इस मीटिंग में वाहिद कुरैशी देवबंद ,अफजाल अली कुरैशी जान मोहम्मद कुरैशी तेवड़ा वाले, सलीम कुरैशी, जमीरउद्दीन कुरैशी, हाजी अली, अब्दुल्ला कुरैशी, मोहम्मद आजाद कुरैशी ककरौली वाले आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top