मंड़लायुक्त ने मतदान बूथों का निरीक्षण कर जाना हाल- दिए दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर। आयुक्त सहारनपुर मण्ड़ल ए0वी0 राजमौलि ने आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि 5 दिसम्बर पर विधानसभाओं के मतदान बूथों पर जाकर औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने आज प्राथमिक विद्यालय रामपुर नम्बर 1, जैन इण्टर काॅलेज, प्राथमिक विद्यालय तावली, खतौली बुढाना आदि में बूथों पर जाकर औचक निरीक्षण करते हुए बी0एल0ओ0 से फाॅर्म-6, 7, 8 के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बीएलओ के सर्वे रजिस्टर को चौक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने ऐपिक रेश्यों, जेन्डर रेश्यों, बीएलओ की डायरी, फाॅर्म- 6, 7 व आठ का गहनाता पूर्वक निरीक्षण किया तथा बीएलओ को निर्वाचन से जुडी महत्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर को भी विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है, उस दिन भी अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को सभी बीएलओ बूथों पर मोजूद रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।