31 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन? - मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

31 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन? - मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश के अधिकतर राज्यों में इन दिनों आंशिक लॉकडाउन चल रहा है। पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि कोरोना संक्रमित मरीज़ो के नए मामलों में निरंतर कमी आ रही है। हालांकि राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन में एक एक हफ्ते की बढ़ोतरी की जा रही है। मगर अब देखने में आया है कि जैसे-जैसे कोरोना के केस घट रहे हैं तो ऐसे संकेत मिलने जा रहे हैं कि जल्द ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। लॉकडाउन में छूट मिल सकती हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहां है कि 31 मई तक लॉकडाउन के बाद अगर इसी तरीके से केस करते रहे तो धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील देने की प्रक्रिया जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री का कहना है कि निरंतर कोरोनावायरस संक्रमित मामलों में कमी आई है। तीसरी लहर आने की आशंका है और हम इसके लिए भी तैयारियां कर रहे हैं। पर भगवान ने करें कि तीसरी लहर भी आए सभी स्वस्थ रहें ऐसी हम ईश्वर से कामना कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा यह साफ संकेत दे दिया गया है कि अगर 31 मई तक निरंतर कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आती रही तो दिल्ली को लॉकडाउन से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा और दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top