एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके

कलबुर्गी। कर्नाटक के गडिकेश्वर गांव में मंगलवार शाम एक बार फिर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
कलबुर्गी जिले के तीन तालुकों चिंचोली, सेडा और कलगी के 12 गांवों के लोग पिछले पंद्रह दिनों से भूकंप झटके महसूस हो रहे हैं।
भूकंप के समय नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया गांव के दौरे पर लोगों की समस्या सुन रहे थे।
जिसके बाद प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने तुरंत राजस्व मंत्री आर अशोक को फोन ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि इन झटकों के कारण कई घरों में दरारें आ गई हैं और कुछ मिट्टी के घर ढह गए हैं।

वार्ता
Next Story
epmty
epmty