काम करने की एवज में लेखपाल ने रुपए वसूले- वीडियो वायरल

काम करने की एवज में लेखपाल ने रुपए वसूले- वीडियो वायरल

शामली। किसी काम की एवज में कलेक्ट्रेट में तैनात लेखपाल ने किसान से रुपयों की वसूली कर ली। किसी व्यक्ति ने रिश्वतखोर लेखपाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रिश्वत खोरी का यह मामला जब आला अधिकारियों के संज्ञान तक पहुंचा तो उन्होंने वीडियो की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल कर रहा है, जिसे शामली जनपद की कलेक्ट्रेट में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र कुमार का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में लेखपाल लोगों से काम की एवज में रुपयों की वसूली करते दिखाई दे रहा है। वसूली करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पैसे कम देने पर लेखपाल पीड़ितों से इसकी शिकायत करता भी दिखाई दे रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों की शिक्षा विभाग का बाबू परमेश्वर सैनी रिश्वतखोरी के मामले में जेल गया था। इसके बावजूद भी सरकारी कर्मियों में रिश्वत लेने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। अफसरों ने मामले का संज्ञान लेते हुए रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top