फर्नीचर के शोरूम में लगी आग में लाखों का सामान जलकर हुआ राख

फर्नीचर के शोरूम में लगी आग में लाखों का सामान जलकर हुआ राख

बिजनौर। जनपद के धामपुर स्थित फर्नीचर के गोदाम में लगी आग में जलकर लाखों रूपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित फर्नीचर गोदाम मे लगी आग के बुझने तक आसपास के लोगों में अफरा-तफरी सी मची रही।

जनपद के कस्बा धामपुर के मौहल्ला खतियान स्थित जेके ट्रेडर्स फर्नीचर शोरूम के गोदाम में बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने का पता उस समय चला, जब सड़क पर चल रहे लोगों ने गोदाम की खिड़की से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी गोदाम के बराबर में स्थित दुकानदार को दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग शोरूम स्वामी और अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर उपलब्ध संसाधनों से अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गये। लेकिन आग लगातार विकराल रूप धारण करती रही। इसी बीच मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम बिना समय गवांये आग बुझाने में जुट गई।


घंटों की मशक्कत के बाद फायरकर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए। जब तक आग बुझी उस समय तक लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो चुका था। घनी आबादी के बीच फर्नीचर गोदाम में लगी आग से काफी समय तक आसपास के लोगों में अफरा-तफरी सी मची रही। उन्हें डर था कि विकराल रूप धारण कर चुकी आग उनके मकानों व दुकानों को कही अपनी चपेट में ना ले ले। सूचना के बाद शोरूम मालिक दीपक अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। गोदाम में आग लगने के कारण लाखों रुपए का नुकसान माना जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top