जानिए व्हट्सप्प में अब क्या जारी किया गया नया फीचर

नई दिल्ली।आज का टाइम सोशल मीडिया का टाइम है। जिस पर बच्चो से लेकर बड़े बूढ़े तक अपना अधिकांश समय व्यतीत करते है और वहीँ बात करे तो सबसे जयादा उपयोग होने वाली एप्लीकेशन की, वो है व्हाट्सएप।
व्हाट्सएप मैसेंजर ज्यादा से ज्यादा उपयोग होने वाला ऐप है और व्हाट्सएप एप्लीकेशन में कई तरह के फीचर है, जिसने हमारे वर्क को काफी ज्यादा आसान बना दिया है। हर साल की तरह, इस साल भी व्हाट्सएप में कई तरह के शानदार फीचर आये है। इन फीचर्स से हमारी मेसेजिंग प्रोसेस तो बेटर हुई ही है, और साथ ही डेली लाइफ भी आसान बन गयी है। व्हाट्सएप बदलाव के बीच अब यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी और भी ज्यादा मजबूत हो गयी है।
अभी हाल में लांच किये गए नई फीचर्स की बात करे तो ,अब तक यूजर ज्यादा से ज्यादा 30 मीडिया फाइल्स को ही शेयर कर पाते थे लेकिन अब यूजर, रिसीवर को एक साथ 100 फोटो वीडियोज सेंड कर सकते है। व्हाट्सएप के इस नई फीचर की इनफार्मेशन , WA beta ने शेयर की है उसमे मीडिया फाइल्स को सेलेक्ट करते हुए नोटिफिकेशन में लिखा है कि आप 100 से ज्यादा मीडिया आइटम्स को सेलेक्ट नहीं कर सकते है। WA betainfo ने बताया है कि अगर आप व्हाट्सएप एंड्राइड का 2 .23 .4 .3 beta वर्जन उपयोग करते है तो नई फीचर्स का मजा ले पाएंगे और ये फीचर यूज़र्स को काफी पसंद आएगा, क्योंकि यह यूज़र्स को एक बार में ही पूरी एल्बम शेयर करने का ऑप्शन दे रहा है।