लोकगीत में झांसी, कत्थक में लखनऊ को मिला प्रथम स्थान

लोकगीत में झांसी, कत्थक में लखनऊ को मिला प्रथम स्थान

लखनऊ। जेल रोड स्थित युवा कल्याण निदेशालय में आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव का शुभारम्भ लखनऊ कैण्ट क्षेत्र से विधायक सुरेश तिवारी ने किया और विभाग को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विरासतों में समृद्ध है। इस प्रकार के आयोजनों से युवा वर्ग को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासतों से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल लगातार आगे बढ़ रहा है। युवा कल्याण विभाग पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा प्रतिभा के विकास हेतु प्रत्यनशील भी है। सरकार सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने में सफलता मिली है। भारत दुनिया में इकलौता देश है, जहां कोरोना का प्रकोप सबसे कम रहा है। इस लड़ाई में पीआरडी जवानों ने भी अहम भूमि निभाई है।

अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण डिम्पल वर्मा ने कहा कि प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) में 45 हजार प्रशिक्षित जवान हैं, इनमें से वर्तमान में 20 हजार जवान थानों एवं ट्रैफिक चौराहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश को 3 पदक प्राप्त हुए थे। वर्ष 2021 कोविड के कारण राष्ट्रीय युवा उत्सव का वर्चुअल आयोजन किया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रदेश के युवा ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त कर राज्य का गौरव बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य युवा उत्सव में जनपद, मंडल तथा जोन स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक सुनहरा अवसर मिला है। राज्य युवा उत्सव में बरेली जोन के युवा कलाकारों ने लोकगीत गायन प्रस्तुत किया। गोरखपुर जोन के कलाकारों ने मनमोहक गीत गाकर कोरोना से बचाव के संबंध में संदेश दिया। इनके अलावा झांसी के युवा कलाकारों ने आल्हा सुनाकर सबका दिल जीता। उल्लेखनीय है

राज्य युवा उत्सव में आज प्रदेश के 6 जोन लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, झांसी, बरेली एवं प्रयागराज से युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिनके बीच लोकनृत्य (फाॅक डांस), एकांकी (वन एक्टप्ले), कर्नाटक ओकल, बांसुरी वादन, वीणा वादन, हारमोनियम लाइट, मणिपुर नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, लोकगीत, क्लासिकल ओकल, सितारवादन, तबला वादन, मृदंगम, गिटार वादन, ओड़िसी नृत्य, कत्थक नृत्य तथा एक्सटम्पोर (इलोक्यूसन) सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। आज प्रथम दिवस पर लोकगीत एवं कत्थक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें झांसी प्रथम, लखनऊ द्वितीय तथा बरेली तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त कत्थक में लखनऊ की इशा रतन प्रथम, प्रयागराज की अपराजिता पटेल द्वितीय तथा झांसी की उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर महानिदेशक होमगार्ड विजय, विशेष सचिव युवा कल्याण अनुराग पटेल, उपनिदेशक सीपीसिंह, शिल्पी पाण्डेय सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Next Story
epmty
epmty
Top